
मीरजापुर( तारा त्रिपाठी) । वरिष्ठ संपादक समीक्षक राजीव कुमार ओझा का चयन जीवनोदय शिक्षा समिति गाजीपुर ने कालजयी पत्रकार- साहित्यकार भईया जी बनारसी की स्मृति मे दिए जाने वाले भईया जी बनारसी सम्मान वर्ष 2025 के लिए किया है। श्री ओझा को उक्त सम्मान गाजीपुर मे आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र मे 23 अगस्त को प्रदान किया जाएगा।
गौर तलब है कि जीवनोदय शिक्षा समिति तीन दशक से पत्रकारिता, साहित्य, लोक गायकी, नृत्य, रंगमंच से जुड़े लोगों का अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करती है ।
पात्रता मानक की कसौटी पर परीक्षण के बाद अलग अलग श्रेणी सेचयनित शख्सियतों को सम्मानित करने का सारस्वत यज्ञ करती रही है। जीवनोदय शिक्षा समिति के संस्थापक डा. राम नारायण त्रिपाठी ने श्री ओझा को चयन समिति के निर्णय की आधिकारिक सूचना 10 मार्च को दी है।