उत्तर प्रदेशकुशीनगरब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

कुशीनगर: तमकुहीराज विधायक व BJP नेता के बीच हुआ विवाद, उछालीं गई कुर्सियां

मांगलिक कार्यक्रम स्थल बना कुरुक्षेत्र
– पहले बहस, फिर नोकझोंक इसके बाद हाथापाई के साथ मारपीट पर हुए उतारु

हिंदुस्तान संदेश /संजय चाणक्य
कुशीनगर।  कभी कार्यकत्ताओं से तू-तू मै-मै, तो कभी प्रभारी मंत्री के मौजूदगी में पत्रकारो से सीधे भिड़ने के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले सत्तादल के तमकुहीराज विधायक डाॅ असीम राय अपने आदतन एक बार फिर चर्चा मे है। इस बार चर्चा का सबब है अपने ही पार्टी के नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय राय से नोकझोंक। नतीजतन  मांगलिक कार्यक्रम स्थल पर दोनो नेताओं के बीच बहस से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हाथापाई के बाद कुरुक्षेत्र में बदल गया और फिर दोनो ओर से कुर्सियां उछलने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस और मेजवान के बीच बचाव के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।

बतादे कि जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के  बगही गांव में शिवाजी राय के घर सोमवार की रात मांगलिक कार्यक्रम आयोजित था। वहा  भाजपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय राय पहले से अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। इसी दरम्यान सत्तादल के तमकुहीराज विधायक डाॅ. असीम कुमार राय अपने समर्थकों के साथ पहुचे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो विधायक डाॅ. राय को देखकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय राय नमस्ते बोलकर अभिवादन किया जिसके जबाब मे विधायक असीम राय ने कटाक्ष करते हुए टिप्पणी की।

इसको लेकर पूर्व प्रमुख व विधायक मे पहले बहस शुरू हुई जो तीखी नोकझोंक के साथ बात इतनी बढ गयी कि एक पक्ष ने गाली-गलौज शुरू कर दिया और देखते ही देखते दोनो पक्ष आमने-सामने होकर हाथापाई के साथ  मारपीट पर उतारू हो गये। इसके बाद कुरुक्षेत्र मे तब्दील मांगलिक कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी।  मेजवान और कार्यक्रम मे मौजूद लोग बीच बचाव कर मामला शांत कराने का प्रयास किया किन्तु दोनो तरफ से समर्थक शांत होने का नाम नही ले रहे थे। दोनो तरफ उग्रता का आलम यह था कि कुर्सियां उछलने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार्यक्रम के मेजबान के साथ मिलकर दोनो पक्षों को किसी तरह से शान्त कराया।

चूकि मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की। हालांकि विधायक भी कानूनी पचडे से दुर रहे। मौके पर पटहेरवा थाने के अलावा पुलिस के कई अधिकारी भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।

विधायक जी का विवादो से रहा पुराना नाता
पहली घटना वर्ष 2022 की है जब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशीनगर  एयरपोर्ट पर आगमन के दौरान भाजपा विधायक डा. असीम राय व हिन्दु युवा वाहिनी के जिला संयोजक रहे चंद्रप्रकाश यादव ऊर्फ चमन के बीच तीखी झड़प हुई थी।  इसको लेकर एयरपोर्ट पर हंगामा खड़ा हो गया था। नतीजतन डीएम व एसपी को हस्तक्षेप करना पडा। इस घटना से पहली बार विधायक  जी विवाद को लेकर चर्चा में आये थे।
दुसरी घटना बीते वर्ष 2024 की है।

जब कुशीनगर में प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह पडरौना नगर के एक होटल मे पत्रकारो से मुखातिब हुए थे। पत्रकारो ने यहा के सीएमओ रहे डाॅ. सुरेश पटालिया पर लगे आयुष्मान योजना घोटाले को लेकर प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह से सवाल किया था। इससे बिफरकर विधायक असीम राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. पटारिया के बचाव में उतरकर पत्रकारों से भिड़ गए और पत्रकारों को धमकाते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button