एजुकेशनवाराणसी

स्पंदन के मंच पर दिखाई महाकुंभ की अलौकिकता,भगवान राम की महिमा,होली के उत्साह की झलक

संगीत, नृत्य, नाटक, ललित कला, और साहित्य की विभिन्न विधाओं में प्रतिभा प्रदर्शित

19 प्रतियोगिताओं में 1100 से अधिक विद्यार्थी हुए शामिल

वाराणसी। महाकुंभ 2025 भले ही औपचारिक रूप से सम्पन्न हो गया हो, लेकिन इस महाआयोजन को लेकर रोमांच व भाव अभी भी चरम पर हैं। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव स्पंदन के मंच पर महाकुंभ के महात्म्य की झलक मिली तो दर्शक भी अभिभूत हो उठे। महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने संगम की धरती की अलौकिकता को नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। नाटक प्रतियोगिता की शुरुआत ‘महाकुंभः एक सांस्कृतिक विरासत’ विषय पर प्रस्तुति के साथ हुई। मंगलवार को हुई प्रस्तुतियों में कुल 12 संकायों, संस्थानों और महाविद्यालयों ने प्रतिभागिता की। किसी ने प्रेमचंद की कहानी, तो किसी ने शिक्षा द्वारा अनदेखे चेहरे एवं अनकहे जज्बात विषय को अभिव्यक्त किया।

मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र भी जीवंत मंच का गवाह बना, जब सामाजिक कथाएं लघु नाटकों के माध्यम से प्रस्तुत की गईं। विद्यार्थियों ने सामाजिक पहलुओं पर लघु नाटकों का प्रदर्शन किया, जिनमें मुख्य रूप से गरीब किसानों की समस्याएं, बदलता पारिवारिक ढांचा, अव्यवस्थित शादियां और भ्रष्टाचार जैसे विषय शामिल थे।

“तुम उठो सिया श्रृंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है” – कृषि शताब्दी प्रेक्षागृह में प्रतिभागियों ने जैसे ही इस पंक्ति को स्वर दिया, श्रोता राममय हो गए। तो वहीं, होली खेले रघुबिरा अवध में के सुरबद्ध होते ही पूरा सभागार होली के रंग में रंग गया। भारतीय संगीत प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं, के. एन. उडुपा सभागार में पश्चिमी ग्रुप संगीत प्रतियोगिता में बीट बॉक्सिंग, क्लैप बॉक्स, कैरिओक, इलेक्ट्रिक गिटार से सजे संगीत पर 13 टीमों ने पश्चिमी गीतों को स्वर दिया। इसके अलावा एकल पश्चिमी संगीत में कुल 20 प्रतियोगियों ने अपने गले के हुनर को दिखाया।

महामना हॉल, सेमिनार कॉम्पलेक्स, में हुई माइम प्रतियोगिता की औपचारिक शुरूआत करते हुए प्रो. पी. द्विवेदी ने कहा कि बिना बोले भी अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया जा सकता है। और इसी भाव को प्रदर्शित किया 13 टीमों ने जिन्होंने सिर्फ इशारे से समाज के विविध पहलुओं को मंच पर प्रकट किया।

बीत गया बचपन मेरा जवानी की तैयारी में, पक्ष-प्रतिपक्ष प्रतियोगिता में बाल मजदूरी के विषय पर आदित्य ने कहा कि सोना जीवन भर तपेगा तो पहनेगा कौन। विधि संकाय के फैकल्टी लाउंज में हुई इस प्रतियोगिता में कुल 21 प्रतिभागियों ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखे। वहीं, साहित्य की ही एक और विधा अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में ‘FOREIGN UNIVERSITIES IN INDIA WILL BENEFIT THE HIGHER EDUCATION’ विषय पर विद्यार्थियों ने जब अपने विचार रखने शुरू किये तो दर्शक और निर्णायक मंडल एकाग्र हो गए। इसी हॉल में हुई अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता में कुल 17 प्रतिभागियों ने शिरकत की अपनी कलम के कौशल को दिखाया। कविता का विषय ‘युवा, महाकुंभ और मौसम’ था। जीवन में जो एक चीज स्थिर है वो है बदलाव, बिल्कुल मौसम की तरह, प्रतिभागी रूहानी की इस पंक्ति पर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

रंग, ब्रश और पेंसिल के हुनरबाजों ने ललित कला की कार्टून, रंगोली, ऑन द स्पॉट पेंटिंग और कोलाज विधाओं में अपना हुनर दिखाया। दृश्य कला संकाय के प्रदर्शनी हॉल में कार्टूनिंग और कोलाज का आयोजन किया गया। कार्टूनिंग में कुल 16 प्रतिभागियों ने ‘स्वच्छ भारत और विकसित भारत’ विषय पर अपने पेंसिल और ब्रश के धार को दिखाया। वहीं ‘महाकुंभ’ के विषय पर आयोजित कोलाज प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके अलावा स्वंत्रता भवन में रंगोली और मालवीय भवन में ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रंगोली का विषय था ‘स्पंदन’। रंगोली बनाने के लिए प्रतिभागियों नें मार्बल डस्ट, अबीर और रंग का इस्तेमाल किया। ऑन द स्पॉट पेंटिग में 18 विद्यार्थियों ने ‘श्री विश्वनाथ मंदिर और वाराणसी के गंगा घाट’ की छवियां कैनवास पर उकेरीं।

एम्फीथिएटर ग्राउंड में, विद्यार्थों ने कई ज्वलंत मुद्दों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली कोरियोग्राफी में ढाला। उनकी भाव-भंगिमाएं “अंधी समाजव्यवस्था”, “जीवन के पांच तत्वों का संतुलन” और “महिला सुरक्षा की आवश्यकता” जैसे महत्वपूर्ण विषयों की सजीव तस्वीरें उकेर रही थीं। रचनात्मक नृत्य कार्यक्रमों में भी इन्हीं मुद्दों को गहराई से उकेरा गया, जहां विद्यार्थियों ने अपनी लयबद्ध प्रस्तुतियों के माध्यम से मार्मिक कहानियां बुनीं।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में लौटा अंतर-संकाय युवा महोत्सव स्पंदन का दुसरा दिन आज विद्यार्थियों के हुनर के नाम रहा। कुल 11 मंच पर हुए 19 प्रतियोगिताओं में 1100 विद्यार्थियों नें हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य, साहित्य, नाटक और ललित कला के विधाओं में हुए प्रतियोगिता में शिरकत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button