मिर्जापुर
तीसरी लाइन पर कार्य होने से मेमू सिंगरौली- इंटरसिटी ट्रेन 30 नवंबर तक रहेगी निरस्त
एपी त्रिपाठी
मीरजापुर। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के अधीन नारायणपुर बाज़ार – जीवनाथपुर खण्ड पर तीसरी लाइन का कार्य होने के कारण रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 03334, सूबेदारगंज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू, गाडी संख्या 04194, सूबेदारगंज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू, गाडी संख्या 13346, सिंगरौली-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का नारायणपुर बाज़ार स्टेशन पर ठहराव दिनांक 30 नवंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इन गाड़ियों का ठहराव जीवनाथपुर स्टेशन पर होगा। यह जानकारी देते हुए एनसीआर प्रयागराज के जनसंपर्क विभाग की रागिनी सिंह ने बताया कि जिन यात्रियों को नारायणपुर बाज़ार स्टेशन पर उतरना हो वे जीवनाथपुर स्टेशन पर उतरकर नारायणपुर बाज़ार स्टेशन जा सकते हैं।