मिर्जापुर

राज्य मार्ग पर दुकानदारों के अतिक्रमण से लग रहा जाम

तारा त्रिपाठी

मीरजापुर। चुनार कोतवाली अंतर्गत अदलपुरा चौकी व मंगरहां आदि क्षेत्रों में राज्यमार्ग संख्या 74 पर अदलपुरा, मंगरहां व मेंडियां जैसे बाजारों में सड़क की पटरियों को दुकानदारों द्वारा कब्जा कर काली सड़क के पास तक दुकान लगाए जाने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनेकों जगह मोड़ के पास ऐसी स्थिति होने पर वाहनों का टकराव हो रहा है जिससे लोग गिरकर घायल भी हो जा रहे हैं। पटरियों पर दुकान लगाए जाने से सड़क पर आने वाले वाहन दिखाई नहीं पड़ते जिससे आए दिन अदलपुरा व मंगरहां बाजार में एक्सीडेंट की घटनाएं घटित हो रही है। वाहनों को पास लेने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। राज्यमार्ग संख्या 74 पर पहले की अपेक्षा अब वाहनों के आवागमन की संख्या काफी ज्यादा हो चुकी है। पटरियां खाली नहीं होने पर लोग मुख्य सड़क पर ही अपना वाहन खड़ा करने को मजबूर हो जा रहे हैं जिससे सड़क सिंगल लेन ही बच पा रही है। सड़क से हटकर जो स्थाई दुकानें बनी हुई है उन दुकानदारों की शिकायते है कि अन्य लोगों द्वारा पटरियों पर दुकान लगाए जाने से उनकी दुकानें छिप जा रही है जिसका असर दुकानदारी पर पड़ रहा है। जहां अदलपुरा में ही पुलिस चौकी है वहीं मंगरहां में भी चुनार कोतवाली की तरफ से एक किराए के मकान में अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई गई है, इन जगहों पर हमेशा पुलिस उपस्थित रहती भी फिर पटरियों पर कब्जा कर दुकान लगाने वाले लोगों के उपर कारवाई नहीं होती है जिससे राहगीरों के साथ हीं अन्य दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  क्षेत्राधिकारी चुनार मंज़री राव का कहना है ऐसे लोगों को बार बार कहा जाता है लेकिन लोग बार बार फिर से दुकानें लगा दे रहे हैं। फिर से जांच कराकर ऐसे लोगों से पटरियां खाली कराते हुए इनके उपर उचित कार्रवाई की जाएगी।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button