मिर्जापुर

डीएम ने सी.एम.डैशबोर्ड की समीक्षा कर विकास परियोजनाओं प्रगति ली जानकारी

सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर प्रदर्शित एक करोड़ से अधिक लागत परियोजनाओं की गई समीक्षा,
कार्यो में प्रगति लाते हुए समयानुसार पूर्ण कराने का दिया निर्देश

आत्मा त्रिपाठी
मीरजापुर 27 नवम्बर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकासपरक योजनाओं एवं सी0एम0आइ0एस0 पोर्टल पर प्रदर्शित एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर सी0एम0 डैशबोर्ड के रैकिंग के सापेक्ष प्रगति समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान खराब प्रगति वाले परियोजना के कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यो में तेजी लाते हुए ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित कराए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यो से निजात मिलने के बाद अपने विकासपरक व निर्माणाधीन कार्यो में अधिकारी तेजी लाते हुए कार्य पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान निर्देशत किया गया कि ग्राम पंचायतो में आपूर्ति की जाने वाली घर-घर पेयजल को सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारियों से जांच कर यह सुनिश्चित कराया जाए कि घरो में पानी पहुंच रहें है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माणाधीन सम्पर्क मार्गो में गुणवत्ता को बनाए रखते हुए सम्बन्धित अधिकारी कार्य में प्रगति लाए। विभिन्न विकास खण्डो में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो की समीक्षा में जिलधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी सीखड़, पहाड़ी, हलिया को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्रान्तर्गत बन रहे सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो की जांच कर एक सप्ताह के अन्दर वस्तुस्थिति/प्रगति से अवगत कराएं तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर जनवरी-2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्णता सुनिश्चित कराएं। निर्माणाधीन पुल्ड हाउसिंग के तहत बन रहे सरकारी आवास को उप जिलाधिकारी सदर व अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड से संयुक्त रूप से जांच कर वस्तुस्थित से अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं एस0आई0टी0 जांच में था परन्तु एस0आई0टी0 द्वारा उसको निस्तारित कर दिया गया है ऐसे परियोजनाओं को अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण भवन तथा अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड रूके परियोजनाओं के नींव तथा अब तक निर्मित दीवालों आदि की गुणवत्ता जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के उपरान्त ही निर्माण किया जाए। कार्यदायी संस्था फैक्स फेड द्वारा समेकित विकास माध्यमिक विद्यालय पटेहरा कला, चुनार में स्थिति फील्ड हास्पिटल व नवीन वृहद गौशाला अहरौरा को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी, एन0आर0एल0एम0, मनरेगा, आर0ई0एस0 विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, खादीग्रामोद्योग, जिला पंचायत, नगर पालिका, उद्योग सहित अन्य सभी विभागो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जितलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अपने-अपने विभाग के विकासपरक परियोजनाए पूर्ण कराएं, जो परियोजनाएं पूर्ण हो रही हो उन्हें थर्ड पार्टी से जांच कराते हुए हैण्ड ओवर कराना भी सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला दिव्यांग जन सशक्तिीकरण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button