Slide 1
Slide 1
मिर्जापुर

Mirzapur News : छठ पूजा पर महत्वपूर्ण घाटो पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेटो की होगी तैनाती

छठ पूजा पर्व को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के अधिकारियों के साथ बैठक में दिशा निर्देश

Report by Tara Tripathi

मीरजापुर। आगामी 27 व 28 अक्टूबर 2025 को छठ पूजा पर्व जनपद मे सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने प्रमुख घाटो पर मजिस्ट्रेटो की शिफ्टवार ड्यूटी लगाते हुए कैम्प कार्यालय पर सभी मजिस्ट्रेटो/अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि छठ पर्व के अवसर पर गंगा घाटों पर मेला जैसा माहौल रहता है तथा व्रती महिलाओं द्वारा स्नान के उपरान्त सूर्य देव की पूजा करती है जिसमें व्रती महिलाओं के परिजन भी शामिल रहते है। स्नान के समय गहरे पानी में जाने से दुर्घटना की सम्भावना रहती है तथा रात्रि में घाटों के किनारे महिलाओं व उनके परिजनों के ठहरने व पूजा करने तक किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो इसके दृष्टिगत संबंधित विभागीय अधिकारियों/मजिस्ट्रेटा से आपस में समन्वय स्थापित करते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा पुलिस अधिकारियों के साथ निख्तर भ्रमणशील रहकर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर सतर्क दृष्टि रखते हुए छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि गंगा किनारे प्रमुख घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने के साथ ही साथ सभी मजिस्ट्रेट के साथ समकक्ष पुलिस अधिकारियों की तैनाती करना सुनश्चित करें तथा सभी क्षेत्राधिकारियों थाना प्रभारियों को संबंधित मजिस्ट्रेट के साथ भम्रणशील रहने एवं पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु अपने स्तर से आवश्यक निर्देश निर्गत करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा घाटों पर प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाओं के साथ चिकित्सकों की मोबाईल टीम की तैनाती करते हुए स्नानार्थियों श्रद्धालुओंके संज्ञान हेतु उनके मोबाईल नम्बर गंगाघाटों पर प्रदर्शित कराने के साथ-साथ उक्त घाटों पर एम्बुलेन्स की व्यवस्था सहित प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डाक्टरों की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने  समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत मीरजापुर को निर्देशितक करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के घाटों एवं सरोवरों/तालाबों पर समुचित सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही साथ घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु चेंजिंग रूम, प्रकश व्यवस्था, एनाउन्समेन्ट हेतु लाउडस्पीकर मय स्टाफ, गोताखोर एवं वैरीकेडिंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल मनीष मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, मड़िहान अविनाश कुमार, लालगंज महेन्द्र सिंह, चुनार राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

       

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button