मिर्जापुर :लालगंज तहसीलदार कोर्ट ने गैर हाजिर अधिवक्ताओं के 10 मुकदमे की खारिज, आक्रोश
अब तहसीलदार के स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता
तारा त्रिपाठी
मिर्जापुर। लालगंज तहसील न्यायालय में तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह ने गुरुवार को सुबह 10:00 बजे न्यायालय से सुनवाई के लिए बैठ गए। गैर हाजिर रहे अधिवक्ताओं की विभिन्न मामलों के 10 फाइलों को खारिज कर दिया। अधिवक्ताओं को तहसीलदार का यही व्यवहार आक्रोशित कर दिया। तहसील में अधिवक्ता तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का बैठक में निर्णय ले लिया।
लालगंज तहसील में स्थित दोनो संगठन उपरौध अधिवक्ता समिति और विंध्य युवा अधिवक्ता समिति ने उनके स्थानांतरण तक कोर्ट का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार का रवैया अपमानजनक और कार्यक्षमता में कमी का कारण बन रहा है।जिसके कारण उनका कार्य प्रभावित हो रहा है।उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय और विंध्य युवा अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष धनेश्वर गौतम ने गुरुवार को आयोजित बैठक में तहसीलदार की कार्यशैली पर गंभीर आपत्ति जताई। दोनों ने कहा कि तहसीलदार के व्यवहार ने न्यायिक कामकाजी माहौल को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। जिससे अधिवक्ताओं को मानसिक और पेशेवर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों समितियों के अध्यक्षों ने यह घोषणा की कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं होता तब तक वे सामूहिक रूप से कोर्ट का बहिष्कार करेंगे।बैठक में पारित प्रस्ताव में यह निर्णय लिया गया कि राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को इस मामले की सूचना दी जाएगी। अधिवक्ताओं ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे और कड़े कदम उठाने के लिए तैयार हैं।अधिवक्ताओं ने कहा कि यह विरोध केवल व्यक्तिगत सम्मान का सवाल नहीं है बल्कि न्यायिक प्रणाली के सम्मान की रक्षा के लिए है। उनका स्पष्ट मत है कि जब तक प्रशासन उचित कदम नहीं उठाता उनका आंदोलन जारी रहेगा।
शासन की मंशा के अनुरूप लंबित मुकदमो का निपटारा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है, और हमारा अधिवक्ताओं से कोई इसु नहीं है। सुबह 10:30 बजे मैं कोर्ट में बैठ गया था, लेकिन तब तक कई अधिवक्ता उपस्थित नहीं थे। अधिवक्ता एन केन प्रकारेण न्यायालय कार्य को अवरुद्ध कर के रखना चाहते हैं। – तरुण प्रताप सिंह तहसीलदार लालगंज मीरजापुर