वाराणसी
वाराणसी:गंगा में डूबने से किशोर की मौत

बदरंग हुई होली, मचा कोहराम
Varanasi जानकी घाट पर एक 16 वर्षीय किशोर की गंगा में डूबने से मौत के बाद जहां कोहराम मच गया वहीं डूबने वाले किशोर के घर में होली की खुशियां मातम में बदल गई। किशोर के डूबने के बाद जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लाश निकालने की मशक्कत करती दिखाई दी मगर समाचार लिखे जाने तक लाश बरामद नहीं हो सकी थी। समाचार में बताया गया है कि गंगा में डूबा किशोर लोहता थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी हर्ष गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता है।