
संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) अध्यक्ष अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा अनवरत किया जा रहा हैं विभिन्न सेवा कार्य
वाराणसी । अग्रसेंस सेवा संस्थान द्वारा लगातार विभिन्न विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं को स्वेटर और जैकेट का वितरण किया जा रहा है इसकी तीसरी कड़ी में आज श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज मैदागिन के प्रांगण में छात्रों को स्वेटर और जैकेट का वितरण किया गया।
अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) ने स्वेटर वितरण के पश्चात अपने वक्तव्य में कहा सेवा परमो धर्म एवं समाज कल्याण में खुद को समर्पित करने में जो आनंद है वह किसी भी अन्य कार्य करने में नहीं है तथा सदैव समाज हित एवं कल्याण में खुद को समर्पित करना ही असली मानव सेवा है। अपने वक्तव्य में वह गुनगुनाते हुए दो लाइन बोले
इतनी कृपा प्रभु बनाए रखना की मरते दम तक समाज की सेवा में लगाए रखना
कॉलेज की प्रबंधक डॉक्टर रितु गर्ग ने कहा कि अग्र समाज सदैव समाज सेवा के लिए आगे रहा है और अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा लगातार विभिन्न सेवा कार्य किया जा रहे हैं जिसके लिए उनका साधुवाद तथा विशेष रूप से अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल आढ़त वालों का आभार व्यक्त किया।
श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज मैदागिन की छात्राओं मैं स्वेटर पाकर हर्ष का माहौल रहा। स्वेटर पाकर खुशी से खिल उठे चेहरों में छात्रा कक्षा 11 की छात्रा ज्योति पटेल ने कहा कि श्री अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा किया गया सहयोग केवल हमारे लिए नहीं बल्कि हमारे परिवार का सहयोग है। हमें खुशी है की संस्था के लोग आए और हमारी जरूरत को पूरा किया, हम उनका धन्यवाद करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सचिन अग्रवाल ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से संतोष कुमार अग्रवाल “कर्णघंटा” (प्रधानमंत्री, श्री काशी अग्रवाल समाज), संजय अग्रवाल “गिरिराज” (प्रधानमंत्री, श्री अग्रसेन सेवा संस्थान), अनिल जैन (संरक्षक संकल्प), हरीश जी अग्रवाल, डॉ रितु गर्ग, विष्णु जैन,गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लास सेंटर), विवेक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, विनय कृष्णा अग्रवाल, गोपाल दास जी कॉटन मिल,श्रुति जैन, उषा अग्रवाल सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं व सहयोगी मौजूद रहे।