
जाने-माने वाराणसी के डॉक्टरों को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया
वाराणसी । वाराणसी के छावनी क्षेत्र के एक होटल में एसोसियेशन आफ फीजिशियन आफ इण्डिया का वार्षिक अधिवेशन (वैज्ञानिक संगोष्ठी)सम्पन्न हुई जिसमें देश के विभिन्न भागों से चिकित्सकों ने अपना शोध प्रस्तुत किया।संगोष्ठी का उद्घाटन चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व रेक्टर प्रोफ़ेसर वी पी सिह,चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रोफ़ेसर एवम् वैज्ञानिक डॉ श्याम सुंदर एवं डॉ एस जे सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।इस अवसर पर ए पी आई लीजेन्ड अवार्ड डॉ एस बी सिह ,डॉ अशोक भट्ट एवम् ए पी आई लाईफ़ टाईम एचीवमेंट पुरस्कार प्रोफ़ेसर आई एस गंम्भीर ,एवं डॉ एस जे सिंह को प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डॉ अखिलेश सिह ,अतिथियों का स्वास्थ्य संस्था के चेयरमैन डॉ अश्वनी टंडन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने दिया ।इस अवसर पर पर डॉ हेमन्त गुप्ता, डॉ मोनिका गुप्ता,डॉ आलोक सिह ,डॉ दीपक गौतम ,डॉ के के गुप्ता,डॉ ए के सिह ,डा ओ पी तिवारी ,डॉ संजय राय ,प्रोफ़ेसर एल पी मीना ,डॉ मनोज यादव ,डॉ डी के सिन्हा ,डॉ निलेश ,डॉ रंजन भटनागर इत्यादि लोग उपस्थित रहे!