वाराणसी । कानपुर में आयोजित दिव्यांग क्रिकेट की प्रतियोगिता में तीन राज्यों ने प्रतिभाग लिया। उत्तर प्रदेश की टीम फ़ाईनल में मध्य प्रदेश के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा,जबाब में मध्य प्रदेश केवल 85 रन पर ही ढेर हो गई ,उत्तर प्रदेश ने 72 रनों से खिताबी मुक़ाबला जीत लिया।आज के मैच के मैन आफ द मैच सुमित पाल रहे और मैन आफ द सीरीज़ उत्तर प्रदेश के होनहार आल राऊडंर अज़हर महमूद रहे । उत्तर प्रदेश के कप्तान राहुल सिह के कप्तानी में यह अहम मुक़ाबला जीता। संस्था के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा देने की ज़रूरत है। खेल के साथ नौकरी भी दी जाये और खिलाड़ी सेवानिवृत्त हो जाये तो उनको सम्मान जनक पेंशन देने की भी ज़रूरत है। संस्था के सचिव और मैनेजर बनारस से वरिष्ठ खिलाड़ी अजय यादव जी ने खिलाड़ियों को निरन्तर अभ्यास करने के लिए कहा तथा कहा की इनका भविष्य उज्जवल है। बनारस के मनोज यादव ने पूरे टूर्नामेंट में अपने विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी से बनारस के नाम रोशन किया। संस्था के उपाध्यक्ष पंकज सिह और संयुक्त सचिव शशि शंकर पटेल ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। भविष्य में ख़िलाडी देश का नाम रौशन करेंगे । महिला विंग की सचिव जमुना शुक्ला,अध्यक्ष रितु गर्ग,संरक्षक पल्लवी कांत.,संयुक्त सचिव प्रांजलि सिह,एवं अनुष्का श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएँ दी। तथा कहा कि दिव्यांग महिलाओं के लिए भी संस्था जल्द ही एक मैच आयोजन करने वाली है। इस अवसर पर डॉ एस बी सिह ,विवेक सूद,प्रकाश कुमार श्रीवास्तव जी ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा निकट भविष्य मे दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन फ़ार फीजिकली चैलेंज्ड की तरह से हर एक खिलाड़ियों को 26 जनवरी को उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु पुरस्कृत किया जायेगा ।