गाजीपुरस्पोर्ट्स

टूर्नामेंट में आइडियल क्रिकेट अकादमी 87 रनों से जीता मैच

गाजीपुर। शहर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान पर  9 नवम्बर से चल रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 टूर्नामेंट  मैच में महावीर क्रिकेट अकादमी और आइडियल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया | मैच के पूर्व मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया | मैच में महावीर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर आइडियल क्रिकेट अकादमी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए । आइडियल क्रिकेट अकादमी की टीम ने निर्धारित 40वें ओवर के पहले गेंद में रोहित और बिपिन के 24- 24 रनों की बदौलत 170 रन बनायीं | महावीर क्रिकेट अकादमी के तरफ से अनीश ने सर्वाधिक 4 और पंकज ने 2 विकेट लिया । 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महावीर क्रिकेट अकादमी की टीम मैच के 22वें ओवर के पहली गेंद पर ही 83 रन बनाकर आलआउट हो गयी | महावीर क्रिकेट अकादमी के तरफ से विवेक गुप्ता ने 24 तथा सोनू पासवान ने 19 रन बनाया | आइडियल क्रिकेट अकादमी के तरफ से आनंद यादव ने सर्वाधिक 5 पवन यादव ने 3 विकेट लेते हुए 87 रनों से मैच जीत लिया |इस मैच में स्मृति राय तथा आशीष सिंह ने अंपायर तथा कुशाग्र, भावेश, आयुष और सिद्धार्थ ने स्कोरर की भूमिका निभाई | इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्या संरक्षक संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त ने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संजय राय, मो० आरिफ, अजय सर्राफ आदि पदाधिकारियों के अतिरिक्त ज्ञानशील त्रिपाठी सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, शहंशाह खान, अश्वनी राय, रोहित जयसवाल, समीर राय, संतोष पाठक सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे ।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button