कृषिमिर्जापुर

चिरप्रतिक्षित वाणसागर पानी को हुसेनपुर बियर से जोड़ने की मांग का प्रस्ताव पारित

तारा त्रिपाठी

मीरजापुर। किसान यूनियन मीरजापुर की चिरप्रतीक्षित वाणसागर के पानी को हुसेनपुर बीयर से जोड़ने की मांग का प्रस्ताव पारित हो गया है। वाणसागर का पानी जरगो डैम तक आने के बाद रुकावट को प्राप्त हो गया था। हुसेनपुर बीयर क्षेत्र के हजारों एकड़ भूमि सिंचाई के अभाव में बंजर को प्राप्त थे। किसान यूनियन बाणसागर के पानी को हुसेनपुर बीयर से जोड़ने की मांग कई वर्षों से कर रहा था। लम्बे समय के बाद 7.7किमी लम्बी नहर के निर्माण में लगने वाले 141.1करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है और इसकी स्वीकृति भी मिल गई है।
इस संबंध में सहायक अभियन्ता नन्दू प्रसाद ने बताया कि जरगो डैम से नहर खोदते हुए अहरौरा दुर्गा जी मंदिर से डाक बंगला के कैम्पस से शिऊर की गरई नदी में मिलाया जायेगा। इसके बाद भगवत भुईली होते हुए चौकियां ब्रान्च तक पहुंचाया जायेगा। इससे पानी टेल तक पहुंच जायेगा और किसानों की लम्बी समय की मांग तो पूरी होगी ही ,साथ-साथ हजरों एकड़ भूमि की सिंचाई भी हो जायेगी। किसानों के चेहरे खिल उठेंगे।
जब किसान यूनियन के प्रदेश सचिव प्रह्लाद सिंह से पूछा गया तो उन्होने बताया कि हमारी यह मांग वर्षों से थी। चूंकि जल संसाधन मंत्री स्वत्रंत्र देव सिंह का यह गृह जनपद होने के कारण उनके प्रयास से यह कार्य सम्भव हो पाया है। पहले हमारी मांग वाणसागर के पानी को अहरौरा बांध में मिलाये जाने का था किन्तु नहर का लेविल नहीं होने से इसे शीऊर के गरई नदी में मिलाकर हुसेनपुर बीयर से जोड़ा जायेगा। प्रदेश सचिव ने बताया कि अधीक्ष्ण अभियन्ता अमित कुमार श्रीवास्तव से मेरी बात हुई है और इस कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराया जायेगा।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button