गाजीपुर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 593 जोड़े परिणय सूत्र मे बंधे

प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत समाज कल्याण विभाग से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई मैदान प्रकाशनगर में किया गया। शुभारम्भं मुख्य अतिथि विधायक जखनियां बेदी राम और जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह सहित मंचाशीन अतिथियों ने संयुक्त रूप सेे दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सामुहिक विवाह योजना में कुल 593 जोड़ो का सामूहिक विवाह पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमे 02 मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया गया। सामूहिक विवाह के अवसर पर उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नव विवाहित वर-वधुओं को उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना करते हुए शुभकामना दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल मा0 राज्य सभा सांसद के प्रतिनिधि, विधायक बेदी राम,ब्लाक प्रमुख मरदह सीता सिंह, ब्लाक प्रमुख बाराचॅवर बिजेन्द्र सिह मुख्य विकास अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी,जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, उपायुक्त उद्योग प्रवीण मौर्या, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।




