
Ghazipur news सदर तहसील के ग्राम पंचायत बक्सुपुर में शुक्रवार को राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ग़ाज़ीपुर द्वारा आयुष आपके द्वार के तहत निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 132 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,उपचार एवं दवा वितरण किया गया है।इस मौके पर डॉक्टर अवध कुमार सिंह ने बताया कि यह नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर निर्देशक होम्योपैथिक प्रोफेसर डॉ अरविंद कुमार वर्मा के आदेश के अनुपालन में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राजेंद्र सिंह के निर्देशन में लगा है। इस चिकित्सा शिविर में प्रमुख रूप से अंगद यादव (वार्ड बॉय), रश्मि भारती (नर्सिंग स्टाफ), डॉ. स्मिता सिंह (इंटर्न), डॉ. अम्बे सहाय(इंटर्न), डॉ. सुधांशु कुमार (इंटर्न), डॉ. सुभाष द्विवेदी(इंटर्न),चन्द्र शेखन तिवारी (फार्मासिस्ट), डॉ. अवध कुमार सिंह (हाउस फिजिशियन) आदि मौजूद रहे।