
गाजीपुर। गणतंत्र दिवस पर जम्मू -कश्मीर कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा जम्मू में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में गाजीपुर जनपद के वरिष्ठ कवि ख्यातिलब्ध मंच संचालक हरिनारायण हरीश ने काव्य पाठ करके जिले का गौरव बढ़ाया। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें सम्मानित किया। साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ और संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने नगर के तिलक नगर कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर हरिनारायण हरीश को बधाई और शुभकामनाएं दी।