

हमारा प्रयास नगर को करेंगे जलभराव से मुक्त: चेयरमैन नरगिस अतहर
लगभग 10 लाख रु0 की लागत से सीवर लाइन के विस्तार से नही होगी जलभराव: सभासद प्रदीप यादव
आफताब अंसारी
भदोही। आलम शहीद बाबा मार्ग मोहल्ला गुलालतारा स्व. निजाम खान मकान के सामने हमेशा जलभराव की स्थिति बनी रहती थी जिससे आवागमन करने में लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा। उक्त मार्ग पर अक्सर स्कूली बच्चे गिरते रहते और चोटिल व यूनिफार्म खराब होता रहा, राहगीर भी अक्सर गिरकर चोटिल होते रहे। वर्षों से वहां रहने वाले जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे लेकिन किसी ने सुधि नही ली। नेजाम बदला और नगर पालिका की कुर्सी पर श्रीमती नरगिस अतहर आसीन हुईं उन्होंने सर्वप्रथम पूरे नगर में जल समस्या के सामाधान पर रूप-रेखा तैयार की। आज उन्होंने लगभग ढाई वर्ष के अपने कार्यकाल में पूरे नगर का नक्शा ही बदल डाला। चारो तरफ सीवर लाइन का विस्तार कर लोगो को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कराना शुरू करा दी है। चेयरमैन नरगिस अतहर ने कहा हमारा प्रयास है कि आने वाले दिनों में समूचा नगर जलभराव से मुक्त होगा। वार्ड के सभासद प्रदीप यादव ने कहा हमारे वार्ड में चेयरमैन नरगिस अतहर ने प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराया है। सड़क, नाली, पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था बहोत ही लाजवाब है। श्री यादव ने कहा वार्ड में स्व.निजाम खान के मकान के सामने हमेशा जलभराव की स्थिति बनी रहती थी जिसको चेयरमैन नरगिस अतहर का ध्यान आकृष्ट कराया तो उन्होंने उक्त कार्य को प्रस्ताव में लाने को कहा। प्रस्ताव पारित होने पर कार्य किया जा रहा है। लगभग 10 लाख रु0 की लॉगत से सीवर लाइन के विस्तार से अब नही होगी जलभराव। इधर सीवर लाइन विस्तार होने पर समाजसेवी सहाबुद्दीन सब्बु खान ने कहा वर्षों से हम लोग जलभराव की जिंदगी से आजिज हो गए थे चेयरमैन नरगिस अतहर ने बहोत ही अच्छा और बहोत बड़ा कार्य सीवर लाइन विस्तार के रूप में कराया है। मोहल्ले के शमीम खान, अहमद इमाम बेग, मुन्ना बेग, तस्लीम खां, वारिस अली, जाहिद अली, शोएब खां, सलीम शाह, शाहिद मंसूरी आदि ने कहा जलभराव से हम लोगो की जिंदगी नारकीय हो गई थी चेयरमैन नरगिस अतहर ने सीवर लाइन विस्तार कराकर हम लोगो को नारकीय जीवन से मुक्ति दे दी है। अब हम लोग भी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकेंगे। लोगो ने चेयरमैन नरगिस अतहर व सभासद प्रदीप यादव का आभार प्रकट किया।




