
चयन प्रक्रिया में धांधली की खबर को हिंदुस्तान संदेश डिजिटल ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित
त्रिलोकी नाथ राय
गाज़ीपुर। सिंहासन हिल उठा राजवंशों ने भृकुटी तानी थी। खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी। उपरोक्त पंक्तियां वैष्णवी राय के संघर्षों का सटीक चित्रण करती है। वैष्णवी राय का दाखिला उच्च न्यायालय के आदेश पर वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में कराने के बाद जानकारी देते हुए मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के शेरपुर कलां निवासी पिता धनंजय राय ने इस लड़ाई में सहयोग करने वाले सम्मानित जनों के प्रति अथाह आभार व्यक्त करते एवं अपार खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वैष्णवी की जो लड़ाई हमने आप लोगों के आशीर्वाद , स्नेह, और सहयोग से शुरू किया था उच्च न्यायालय ने मेरी अर्जी स्वीकार की और पुनः जैविक जांच की अनुमति प्रदान की। न्यायालय ने हमारे तमाम साक्ष्यों का संज्ञान लिया, वैष्णवी की माता जी ने भी न्यायालय के दहलीज तक मेरा भरपूर साथ दिया, एवं शेरपुर के स्वाभिमान ने मुझे संबल प्रदान किया। ऐतिहासिक शहीदी धरती शेरपुर ने हमेशा अन्याय के खिलाफ बिगुल फूंका है, और लड़ाई लड़ कर यह साबित भी किया है कि अन्याय के खिलाफ शेरपुर ने कभी घुटने नहीं टेके। चयन की सूचना जैसे ही धनंजय राय को मिली उन्होंने समस्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि वैष्णवी राय की चयन प्रक्रिया में हुए भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की अहम भूमिका रही है। सभी समाचार पत्रों ने चयन प्रक्रिया में धांधली की खबर को प्रमुखता से उजागर किया था। चयन प्रक्रिया में निश्चित रूप से धांधली हुई थी , खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप एवं उच्च न्यायालय आदेश के बाद ही चयन हो सका, अन्यथा चुप्पी साध लिए होते तो चयन असंभव था। उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से चयन प्रक्रिया में धांधली की बात सामने आ रही थी, लड़ाई लड़ी गई और अन्ततः जीत हुई। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में चाचा अजय राय, सुशील राय, चिंटू राय, हिमांशु राय , निर्भय राय, निक्कू राय, अनूप सिंह , प्रभात राय, अनुभवी वकील गोपालजी राय इत्यादि के भरपूर सहयोग ने मुझे टूटने से बचा लिया। जनपद गाजीपुर के वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोकी नाथ राय का भी अपार सहयोग और स्नेह मिला। और अंततोगत्वा आज बेटी की लड़ाई पूरी हुई और चयन हो गया। इस अवसर पर शुभकामना प्रेषित करने वालों में प्रभात राय वॉलीबॉल खिलाड़ी एजी ऑफिस प्रयागराज, पवन मिश्रा प्रयागराज,रत्नेश कुमार राय , मयंक राय गोलू, अभिषेक राय कुंदन, श्री शशिकांत राय दरोगा, इत्यादि सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।




