Slide 1
Slide 1
उत्तर प्रदेशमिर्जापुर

मिर्जापुर: एक बार फिर मां की ममता हुई शर्मसार

झाड़ी में पड़े नवजात की किलकारी ने मानवता को खींचा अपनी ओर

तारा त्रिपाठी (मीरजापुर)।नगर की दक्षिण तरफ स्थित टोल प्लाजा और ग्राम लतीफपुर के बीच सड़क के पश्चिम तरफ झाड़ी में कुछ घंटे पूर्व जन्मा एक नवजात शिशु के पड़े होने का सनसनीखेज समाचार प्राप्त हुआ है। नवजात शिशु के झाड़ी में पड़े होने से जहां एक तरफ मां की ममता एक बार पुन:शर्मसार हुई तो दूसरी तरफ नवजात की किलकारी ने मानवता को अपनी ओर खींच लिया।बताया जाता है कि सड़क पर गुजर रही एक ट्रक के ड्राइवर को अचानक बच्चे की किलकारी सुनाई दी और जव वह ट्रक रोका तो पश्चिम तरफ की झाड़ी में कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात दिखाई दिया। गड़ी रोककर ड्राइवर बच्चे के पास गया और उसे गोंद में उठा लिया। फिर पीआरबी 112नम्बर पर काल कर पुलिस को बुलाया और बच्चे को उसे सौंप दिया। पीआरबी पुलिस नवजात को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले आई। डाक्टर ने बच्चे का उपचार किया। शीशी से दूध पिलाया। आक्सीजन की कमीं की आवश्यकता को देखते हुए चाइल्ड केयर मीरजापुर को सुपुर्द कर दिया।इस प्रकार की एक घटना ग्राम डूही में घटने के बाद अहरौरा में यह दूसरी घटना प्रकाश में आई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चायें की जा रहीं हैं। किसी नें मां की ममता के शर्मसार होने तथा किसी ने  जन्म देने वाली मां को ताने मारने की बात कही जा रही है। कहीं राह के ट्रक ड्राइवर के मानवता की प्रशंसा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button