
वाराणसी । साहित्य और संस्कृति के प्रतिष्ठित मंच बनारस लिट़् फेस्ट ने रविवार को बुक अवार्ड 2025 के पुरस्कार विजेताओं की घोषणा कर दी। ये पुरस्कार कविता, कथा, कठेतर गद्य और अनुवाद में उत्कृष्ट योगदान के लिए लेखकों को 7 से 9 मार्च तक होटल ताज में आयोजित फेस्ट के दौरान सौंपे जाएंगे।
इसमें साहित्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में विशेष सम्मान के अंतर्गत ख्यात हिंदी लेखक प्रोफेसर काशीनाथ सिंह को भारतेंदु हरिश्चंद्र लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा । ख्यात साहित्यकार राधा वल्लभ त्रिपाठी को कालिदास भारतीय भाषा पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा हिंदी साहित्य श्रेणी में कबीर पुरस्कार (कविता हिंदी) आर चेतन क्रांति, राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार नान (फिक्शन हिंदी) व्योमेश शुक्ला, प्रेमचंद अवार्ड (फिक्शन हिंदी) गरिमा श्रीवास्तव, महादेवी वर्मा पुरस्कार (अनुवाद हिंदी) पर काला प्रभाकर को दिया जाएगा।
अंग्रेजी साहित्य श्रेणी में सरोजिनी नायडू पुरस्कार (कविता अंग्रेजी) जीत थाइल रस्किन बॉन्ड पुरस्कार( फिक्शन अंग्रेजी )राजकमल झा, रविंद्र नाथ टैगोर पुरस्कार (अनुवाद) चंदन पांडे, सर्वपल्ली राधाकृष्णन पुरस्कार( नॉन फिक्शन )विक्रम संपत को प्रदान किया जाएगा। वही गोमती देवी इमीनेंस पुरस्कार में आईएमएस BHU के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर धर्मेंद्र जैन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। अन्य श्रेणियां में गोमती देवी श्रेष्ठ पुरस्कार के तहत कलविद डॉक्टर एस प्रणाम सिंह, एम्स दिल्ली के डॉक्टर प्रोफेसर संजय राय, उद्यमी अर्चना गरोदडीया, समाजसेवी एल आर तिवारी, संजीव कुमार (खेल योग) व संस्था के तौर पर गेल को दिया जाएगा।
बनारस लिट फेस्ट साहित्य के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक ने बताया कि 11 श्रेणियां में नवभारत सर्जक सम्मान के विजेताओं की घोषणा 28 फरवरी को की जाएगी सामन समवेत रूप से 9 मार्च को दिए जाएंगे लिट़् फेस्ट साहित्य के ख्यात रचनाकारों विद्वानों व साहित्य प्रेमियों को एक मंच पर लेगा।