
वाराणसी ।अंतरराष्ट्रीय काशी घाटवाक विश्वविद्यालय के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक प्रो श्रीप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में हिंदी विभाग,बीएचयू के ‘विरासत कक्ष’ में सम्पन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि इस वर्ष घाटवाक का सातवां वार्षिकोत्सव रविवार,9 फरवरी,2025 को आयोजित किया जाएगा। घाटवाक के संस्थापक प्रो विजयनाथ मिश्र के सुझाव पर इस वर्ष का प्रमुख विषय होगा-‘ घाटवाक का ज्ञानोत्सव.।
इसके अंतर्गत अस्सी घाट पर अपराह्न एक बजे से घाटवॉक की यात्रा आरम्भ होगी जो हरीशचंद्र घाट, दशाश्वमेध घाट और गायघाट से होते हुए नमो घाट तक जाएगी । इस पाँच किलोमीटर की घाटवॉक यात्रा में काशी के विभिन्न घाटों पर काशी की ज्ञान परंपरा पर चर्चा होगी तथा उनसे सम्बंधित झाकियाँ जगह-जगह प्रस्तुत की जाएंगी। इस बार अहिल्याबाई घाट पर अहिल्याबाई होलकर की स्मृति में विशेष आयोजन होगा ।बैठक को वाचस्पति उपाध्याय ,डॉ महेंद्र कुशवाहा ,डॉ विंध्याचल यादव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डॉ शैलेन्द्र सिंह,अवनीन्द्र कुमार सिंह,राजकुमार,अभिषेक गुप्ता,डॉ आर्यपुत्र दीपक,अमित कुमार,पंकज यादव,शिवम यादव,पूजा सिंह के साथ कई घाट वॉकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।




