
सुशील कुमार मिश्र
वाराणसी। वाराणसी में गर्मी की तीव्रता से जूझ रहे श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से, काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने ग्रीन नेट (छायादार जाली) लगाया गया, इस नेट के लगाने से आने वाले श्रद्धालुओं को धूप से बचाव हो सकेगा। यह कार्य महिला हाउसिंग ट्रस्ट (MHT), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ-गांधीनगर (IIPHG) और नेचुरल रिसोर्सेज डिफेंस काउंसिल (NRDC) ने मिलकर वाराणसी नगर निगम के सहयोग से किया गया है। हर साल गर्मियों में, लाखों श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। हाल के वर्षों में बढ़ते तापमान और लू की घटनाओं ने लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। इस चुनौती से निपटने के लिए, गेट नंबर 4 के सामने तीर्थयात्रियों की कतारों में खड़े लोगों को धूप से राहत दिलाने के लिए ग्रीन नेट लगाया गया है। यह छायादार जाली सौर ताप को काफी हद तक कम करती है और सतही तापमान को लगभग 4-5 डिग्री सेल्सियस तक घटा सकती है।




