
अमरेश कुशवाहा
मिर्जापुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध व विश्वसनीय कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार ने विश्व कैंसर दिवस पर मिर्जापुर चुनार स्थित सरस्वती कैंसर हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित। रोगों की निःशुल्क परामर्श जागरूकता कैंप में उपस्थित। नि:शुल्क कैंसर की जांच एवं परामर्श के साथ ही जरूरत मंद लोगो को नि:शुल्क दवा का वितरण किया । इस हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर सरस्वती से जब बात हुई। तो उन्होंने बताया कि बी.एच.यू. से कैंसर की पढ़ाई करने वाले डॉक्टर अजय कुमार कैंसर रोगी के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। एक तरफ लोग इस बीमारी का नाम सुनकर के ही घबरा जाते हैं। उन्हें सही डॉक्टर के विषय में पता नहीं चल पाता और बीमारी बढ़ाते बढ़ाते रोगी को एक दिन कल के गाल में खींच ले जाती है। इसीलिए सरस्वती कैंसर हॉस्पिटल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व कैंसर दिवस पर नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया है।
इस एकदिवसीय कैंप में विभिन्न प्रकार के कैंसर के विषय पर चर्चा कर लोगों को जागरूक किया गया । जिसमें मुंह व गले के कैंसर, पेट का कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, स्तन का कैंसर आदि । इसके साथ ही मुंह के कैंसर के लक्षण जैसे लंबे समय से मुंह में घाव का होना, लार ज्यादा आना, मुख का न खुलना, दांत का हिलना, खाने में परेशानी, गले में गांठ का होना।
स्तन कैंसर का लक्षण स्तन में गांठ का हो जाना, स्तन से ब्लड आना। बच्चेदानी का कैसरः बच्चेदानी रास्ते से ब्लड आना, कमर में दर्द होना, लगातार पानी आना। पित्त का थैली: पिलिया होना, पेट में गैस बनना, लगातार पेट में दर्द होना। आंत के कैंसर पेट में गैस बनना, गुदा के रास्ते खून का आना, पेट का फुलना इत्यादि।
डॉक्टर अजय बताते हैं कि कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिससे शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती हैं। कैंसर शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्सों में फैलता है कैंसर के शुरुआती लक्षणों को अगर पहचान लिया जाये तो इसे खतरनाक स्थिति तक पहुंचने से रोका जा सकता है। इसके शुरुआती लक्षणों को जानने के बाद इसके उपचार में आसानी होती है। कैंसर के आम लक्षण हैं वजन में कमी, बुखार, भूख में कमी, हड्डियों में दर्द, खांसी या मुंह से खून आना। अगर किसी भी व्यक्ति को ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
कैंसर के लक्षण कोई भी गाँठ जो तेजी से बड़ी हो रही है वह कैंसर हो सकता है, उसे हमे डॉक्टरी सलाह से निदान करना पड़ता है। कोई भी जखम भर नही रहें हैं उसमें कैंसर होने की संभावना बढ जाती है।
माउथ कैंसर मुंह के किसी भी भाग में हो सकता है, जैसे-गाल, जबड़े, मसूड़े आदि। मोटे शब्दों में कहा जाए तो माउथ कैंसर चेहरे से गले तक के भाग को अपना शिकार बनाता है। कई लोगों के मुंह के भीतर छाले रुपी घाव दिखने लगते हैं, लेकिन इसका यह अर्थ बिल्कुल नहीं है कि यह मुंह का कैंसर है लेकिन यदि मुंह के अंदर बदलाव अनुभव हो रहे हैं, तो उसके बारे में डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। ऐसा करने से समय पर कैंसर का पता चल जाएगा और उचित उपचार हो पाएगा। यदि मुंह से खून बाहर आ रहा है, पीड़ा हो रही है या किसी प्रकार का सुन्नपन मुंह के भीतर महसूस हो रहा है, किसी कठोरता या गांठ का अनुभव हो रहा है तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। मुंह कानिगलने में दिक्कत, जबड़ा और जीब हिलाने में परेशानी का अनुभव होना आदि।
याद रखे कैंसर से घबरायें नही सही समय पर सही चिकित्सक से परामर्श लेकर ही सही जगह पर अपना ईलाज समय से करवाने पर इस बिमारी से निजात पाया जा सकता है। आज के इस दौर में लोग गलत लोगों के बहकावे में आकर अपना सही समय इधर-उधर ईलाज करवाने एवं झाड़-फूंक व अनुभवहिन डॉक्टर के बहकावे में आकर अपना बहुमूल्य समय खो देते है। हम लोगों से अपील करते है। कि आपकों कैंसर से जुड़ी कोई भी लक्षण सामने आये तो तुरंत अनुभवी डॉ० अजय कुमार से सम्पर्क करे।