मिर्जापुर

मिर्जापुर: लंगूर पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, उपचार के दौरान तोड़ा दम

गांव के नागरिकों ने हिन्दू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार….


तारा त्रिपाठी
मीरजापुर। विकास खंड मझवा स्थित ग्राम पंचायत मितई में गांव के आवारा कुत्तों ने अपनी झुंड से बिछड़े हुए गांव में इधर उधर घूम रहे एक लंगूर को बुरी तरह से घायल कर दिया। गांव के स्थानीय लोगों द्वारा घायल लंगूर को खाना खाने के लिए दिया लेकिन लंगूर के हाथ और पैर में कईयों स्थान से अत्यधिक खून बहता हुआ दिखाई दिया और लंगूर की हालत पस्त हो गई थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पशु चिकित्सा विभाग के एम्बुलेंस सेवा को अवगत कराया गया देर शाम को उक्त लंगूर बांस की झाड़ियों में ऊपर जा बैठा जिसके चलते उपचार नहीं हो सका।
आज बुधवार की सुबह पशु चिकित्सा विभाग की टीम पुनःगांव पहुंची और किसी तरह लंगूर को पकड़वाकर उसका दवा इलाज किया गया।दवा इलाज करके वापस जाने के कुछ ही घंटे के बाद घायल लंगूर मृतक हो गया। ग्राम सभा मितई निवासी वेद प्रकाश पांडे गूंजानी, प्रमोद पाठक, पिंटू तिवारी, कमलेश दुबे ,भोनू राजभर ,बाबा सिंह,सोनू सिंह ,मुकेश राजभर और गुड्डू तिवारी आदि ग्रामीणों ने मृतक लंगूर को विधि विधान पूर्वक हिंदू रीति रिवाज से रामनामी और कफ़न के साथ साथ पुष्प अर्पित कर अमृत सरोवर के किनारे गड्ढा खोदकर दफन किया और जय श्री राम का जयकारा भी लगाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button