
Reporter (तारा त्रिपाठी)
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की होनहार युवा छात्रा समीक्षा मिश्रा के द्वारा लिखी बुक “कर्फ्यू “का अनावरण उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के उपस्थिति में हुई।यह युवा महोत्सव कार्यक्रम वैदिक फाउंडेशन काशी जो कि प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद के जयंती पर करता है।यह कार्यक्रम का आज महमूरगंज स्थित श्रृंगेरी मठ के प्रांगण में आयोजन हुआ।
किताब के विमोचन के समय समीक्षा मिश्रा ने पहले वैदिक फाउंडेशन काशी को धन्यवाद दिया कि ऐसे युवा महोत्सव के अवसर पर उनके किताब का विमोचन हुआ। कर्फ्यू बुक में “कर्फ्यू” कोविड-19 महामारी द्वारा उत्पन्न अभूतपूर्व चुनौतियों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया का गहन विश्लेषण भी प्रस्तुत करता है। यह किताब वायरस के प्रसार को रोकने, सार्वजनिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को कम करने और सामाजिक-आर्थिक प्रभावों को संबोधित करने के उद्देश्य से सरकार की कार्रवाइयों, निर्णयों और नीतियों का व्यापक अवलोकन प्रदान करती है। यह किताब सरकार की प्रतिक्रिया के सामाजिक-आर्थिक आयामों पर प्रकाश डालती है, अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और महामारी से प्रेरित व्यवधानों से प्रभावित कमजोर आबादी को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से “आत्मनिर्भर भारत” जैसी पहलों की खोज करती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उ०प्र० सरकार, डा० दयाशंकर मिश्र दयालु आयुष एवं रसद मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) विशिष्ट अतिथि भारत माता मिशन के पीठाधीश्वर विवेक चेतन्य, मीना चौबे (प्रदेश मंत्री, भाजपा, राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजिका प्रो० बोना सिंह, कार्यक्रम संयोजक (राष्ट्रीय) डा० सुधीर कुमार मित्र, शारदा मिश्रा (अध्यक्ष) , श्रीकांत पाण्डेय,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो शंकर मिश्रा,अमित तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णा नंद पाण्डेय,दीपक चौबे,कान्हा पाण्डेय उपस्थित रहे।