
Dr Shiv Yayado
वाराणसी। भाजपा नेता व ग्राम सभा गौरा बूथ संख्या 124 के अध्यक्ष समर्थक आकाश सिंह के नेतृत्व मे १जनवरी नव वर्ष वर्ष के उपलक्ष्य मे अस्सी घाट पर जरुरतमंदो और बेसहारा लोगो मे अन्न वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राम जी सिंह, कान्हा दूबे जी , धरमकान्त दुबे जी , सेक्टर अध्यक्ष पप्पू राजभर और अखिलेश आदि लोग मौजूद रहें।