
स्वतंत्रता संग्राम के योगदान को किया याद
मऊ। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बुनकर कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर आज़ादी के महानायक पंडित मंगल पांडेय की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजमंगल यादव ने की। इस अवसर पर कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत पंडित मंगल पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री राजमंगल यादव ने कहा,
> “मंगल पांडेय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले क्रांतिकारी थे। उन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेंट्री के सिपाही थे। जब अंग्रेजी हुकूमत ने गाय और सूअर की चर्बी लगे कारतूस का उपयोग शुरू किया, तो मंगल पांडे ने उसे मुँह से काटने से इनकार कर दिया। यह विद्रोह का बिगुल बन गया। इसी साहसिक कदम के कारण उन्हें 8 अप्रैल 1857 को फाँसी दे दी गई।”
उन्होंने आगे कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मंगल पांडेय आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। कांग्रेसजन उनके आदर्शों और बलिदान से प्रेरणा लेकर उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडवोकेट सतीश कुमार पांडेय प्रिंट मीडिया प्रभारी उदयभान राय, छोटे लाल रामकरन, रमन पांडेय, हरिश्चंद्र यादव, विजय सिंह, मोती राम, महेंद्र प्रसाद, हंसनाथ तिवारी, सईदुर रहमान, विरेन्द्र कुशवाहा, महेंद्र सोनकर, हफिजुर रहमान, कन्हैया गोड़, फहद कादिर, साधना श्रीवास्तव, नागेन्द्र राय, अजित यादव, अभिषेक यादव, आफताब सिद्दीकी, अमित चौबे, श्याम सुंदर राजभर सहित कई अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित मंगल पांडेय के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों पर चलने की शपथ ली।




