Slide 1
Slide 1
बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरोहतास

रोहतास में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहने किया  आह्वान

रोहतास से सुशील कुमार की रिपोर्ट…
रोहतास जिला के डेहरी विधानसभा अंतर्गत कैनाल रोड स्थित इंजीनियर ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में शनिवार के दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह डेहरी में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय रहने का आह्वान किया और कहा कि “भाजपा चुनाव नेताओं से नहीं, कार्यकर्ताओं से जीतती है। अमित शाह ने कहा कि आने वाले चुनाव में मगध-शाहाबाद क्षेत्र से 80% से अधिक सीटें एनडीए के खाते में जानी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “24 साल बिना छुट्टी काम करने वाले नेता” बताते हुए कहा कि मोदी ने राम मंदिर निर्माण, धारा 370 हटाने, ट्रिपल तलाक समाप्त करने और चांद पर शिवशक्ति प्वाइंट तक भारत का झंडा लहराने जैसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं। गृहमंत्री ने राहुल गांधी की यात्रा को “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” करार देते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद की राजनीति केवल वोट बैंक के लिए है। उन्होंने सवाल किया – “क्या घुसपैठियों को वोट का अधिकार होना चाहिए, मुफ्त राशन या नौकरी मिलनी चाहिए?” और भीड़ से इसका जोरदार विरोध कराते हुए कांग्रेस-राजद पर हमला बोला। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि “20 साल मौका मिलने के बावजूद लालू-राबड़ी राज ने सिर्फ भ्रष्टाचार, फिरौती और घोटाले दिए। चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब, होटल घोटाला जैसी काली कहानियाँ इनके राज की पहचान हैं। इसके उलट शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं—81 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन, 56 करोड़ बैंक खाते, 42 करोड़ आयुष्मान कार्ड, 15 करोड़ घरों में नल का जल, 12 करोड़ शौचालय और 10 करोड़ गैस कनेक्शन। साथ ही बिहार में नए हाईवे, रेलवे स्टेशन का विकास, पावर प्लांट, मेट्रो और पर्यटन प्रोजेक्ट्स का भी उल्लेख किया। अंत में शाह ने कार्यकर्ताओं से संकल्प दिलाया कि बिहार में दो-तिहाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाई जाएगी। सभा के समापन पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से माहौल को ऊर्जावान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button