वाराणसी:वृहत रक्तदान एवं पौधारोपण हुआ विधिवत कार्यक्रम

सुशील कुमार मिश्र/ वाराणसी। कन्हैया सिंह मेमोरियल फाउंडेशन तथा “वाराणसी युवा व्यापार मंडल” के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय कन्हैया सिंह स्मृति कर्मयोगी पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा लहुराबीर में किया गया। साथ ही वृहद रक्तदान एवं वृक्षारोपण किया गया। पुरस्कार हेतु चयनित रमाशंकर वर्मा ‘परदेसी’ को इस वर्ष के कन्हैया सिंह कर्मयोगी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।रमाशंकर वर्मा जी क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम शाखा सिगरा में सेवारत हैं। इस रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ वी पी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर संजय कुमार सिंह बबलू राष्ट्रिय अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ एवं क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा , समाजसेवी रमेश लालवानी , खातिलब्ध चिकित्सक डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा की गरिमामयी उपस्थिति रही । कार्यक्रम में वाराणसी फिजियोथेरेपी एसोसिएशन की प्रमुख रूप से सहभागिता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह जी ने की।इस अवसर पर डॉ वी पी सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि किसी व्यक्ति का मूल्यांकन उसके संबंध तथा उससे संबंध की अवधि की सीमा के आधार पर किया जा सकता है जो मेरा स्व० कन्हैया सिंह से 50 वर्षों का है। डॉ मनोज श्रीवास्तव ने कहां की रक्तदान महादान है।रक्तदान के द्वारा हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। द सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के भूतपूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह प्रिंस ने कहा की योग्य पुत्र वही है जो पिता के विचारों को आगे बढ़ाएं तथा अपने कुल के यश और कीर्ति को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम का संयोजन वाराणसी युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता तथा डॉ पंकज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन स्वतंत्र बहादुर सिंह ने किया है।उपरोक्त कार्यक्रम में निम्न लोगों की उपस्थित रही । विवेक सूद, दीप्तिमान गुप्ता, अंबे सिंह, कौशल राय, अंजनि झुनझुनवाला, शशिशेखर पटेल, अवनीश कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, प्रेम नारायण सिंह ,श्री प्रकाश सिंह ,अरविंद सिंह ,अमित कुमार सिंह, परमात्मा सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा 33 महादानियों ने इस महायज्ञ में रक्तदान कर अपना सहयोग किया।




