हास्य व्यंग के कवि और काशी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष रहे कमलनयन मधुकर का निधन

नगर के साहित्यकारों में शोक, हरिशचंद्र घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
वाराणसी ( सुशील कुमार मिश्रा) । हास्य व्यंग्य के जाने-माने रचनाकार, कवि सम्मेलनों के सशक्त मंच संचालक एवं वरिष्ठ पत्रकार कमलनयन मधुकर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। सर सुंदर लाल चिकित्सालय में अंतिम सांस ली और उनकी उम्र 68 वर्ष थी। उनका अंतिम संस्कार सोमवार की शाम 5:00 बजे हरिश्चंद्र घाट पर किया गया। कमल नयन मधुकर पिछले काफी समय से हृदय रोग से पीड़ित रहे। करीब एक सप्ताह पूर्व न्यूरो की समस्या होने पर उन्हें बीएचयू में प्रो. वीएन. मिश्रा को दिखाया गया था। उन्हीं की देखरेख में बीएचयू में उनका उपचार किया जा रहा था। रविवार की रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।
उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर के साहित्यकारों में शोक की लहर दौड़ गई। कमलनयन मधुकर ने नगर के एक प्रतिष्ठित सांध्यकालीन दैनिक समाचार पत्र में लंबे समय तक सेवाएं दीं। वह काशी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष भी रहे। उनके निधन पर डॉ अशोक राय अज्ञान, डॉ. रात्रि भारद्वाज, डॉ. नागेश शांडिल्य, एड. रुद्रनाथ त्रिपाठी पुंज, हीरालाल मिश्रा मधुकर, नवल किशोर गुप्ता, डॉक्टर मंजरी पांडेय, गिरीश पांडेय, गणेश प्रसाद गंभीर, महेंद्र तिवारी अलंकार, बद्री विशाल, कंचन सिंह परिहार, क्रांतिक इंद्रजीत, श्वेता राय कनक आदि ने शोक व्यक्त किया ।




