मिर्जापुर :अनियंत्रित होकर उल्टा ट्रैक्टर, मौका देख चालक फरार
तारा त्रिपाठी
मिर्जापुर । चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के सिद्घनाथ दरी के चढ़ाई पर ओवरलोड ईट लाद कर जा रहा ट्रैक्टर चढ़ाई चढ़ने में असमर्थ होने के साथ ट्रैक्टर उल्टा हीच के सहारे रुका पलटने से बच्चा ।
इस घटना में चालक बाल बाल बचा मौका पाते ही चालक फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंचे शक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने रास्ते को सुचार रूप से संचालन करने के लिए डिवाइडर में फंसा ट्राली ट्रैक्टर को हटवाँकर कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए l
मिली जानकारी के अनुसार समय लगभग 2 बजे चुनार से ओवर लोड ईट लादकर एक ट्रैक्टर राजगढ़ की तरफ जा रहा था कि जैसे ही सिद्घनाथ दरी का चढ़ाई चढ़ ही रहा था कि अचानक ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर उलट गया चालक अपनी जान बचाकर भाग गया l राहगीरों की सुचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने डिवाइडर में फसी ट्रैक्टर ट्राली को बाहर निकलवॉकर रास्ते को सुचारू रूप से चालू करवाया l