उत्तर प्रदेशमिर्जापुर
मिर्जापुर: मण्डलायुक्त ने सुनी जन समस्याएं,अधिकारियों को संतुष्टिपरक निस्तारण का दिया निर्देश

तारा त्रिपाठी
मीरजापुर। जन शिकायतो का का त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत मण्डलायुकत ने बालकृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त कार्यालय में जनता दर्शन के दौरान पहुंचे। फरियादियों की समस्याओ को सुना तथा उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र उसके पास भेजा जा रहा है वे प्राप्त प्रार्थना पत्रो को गम्भीरता से लेते हुए। जांच कर उचित कार्यवाही करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि जन शिकायतो का निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है।अतः अधिकारी ससमय व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें निस्तारित प्रकरणो में असंतुष्ट फीडबैक मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।




