मिर्जापुर
दस बीघा शॉर्ट सर्किट से पुआल जलकर खाक
तारा त्रिपाठी/ पटेहरा (मीरजापुर):
थाना संतनगर अंतर्गत रैकल गांव के योगेश पांडेय के खलिहान में रखे पुआल में शार्ट सर्किट से आग लग गई।गांव निवासी योगेश पांडेय का खलिहान घर से कुछ दूर है जहा खलिहान के बगल से केबिल के तार से विद्युत सप्लाई है जहा तार शाट करने की चिंगारी से पुआल में आग लग गई।देखते ही देखते पुआल की आग विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों द्वारा मोटर पाइप के सहयोग से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया तब तक दस बीघे का पुआल जल कर खाक हो गया। थानाध्यक्ष संतनगर जितेंद्र सरोज ने बताया कि रैकल में योगेश पांडेय के खलिहान में रखे पुआल में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगी थी। किसी भी प्रकार का जान माल का खतरा नहीं हुआ है।