चार दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी दीनदयाल हस्तकला संकुल, बड़ा लालपुर में शुभारंभ
वाराणसी
इंडियन सोसाइटी ऑफ़ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी भारत द्वारा चार दिवसीय संगोष्ठी का शुरुआत दीनदयाल हस्तकला संकुल में दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम के उद्घाटन में डॉक्टर जाफरी मेट्ज, अध्यक्ष (वर्ल्ड गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी ऑर्गेनाइजेशन) , प्रोफेसर एसएन शंखवार निदेशक आईएमएस वी. एच. यू .प्रोफेसर बीके दीक्षित सेक्रेटरी isgcon ड्रा डी एन.रेड्डी हैदराबाद मैथ्यू फिलिप कोच्चि, गोविंद मखारिया, एम्स नई दिल्ली संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।
चार दिवसीय संगोष्ठी में चल रहे लिवर रोग से ग्रसित बीमारियों के बारे में विस्तार रूप से बताया गया जिसमें निम्न प्रकार के बीमारी सम्मिलित हैं
– खाने की नली में गैस ऊपर आना
– पेनक्रियाज में सूजन
– लिवर का कैंसर
– गट माइक्रोबायोम
– आंत में सूजन और छल्ले की बीमार।
इन सभी बीमारियों के बारे में विस्तार रूप से चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से डॉ. डी.नागेश्वर रेड्डी, यू. सी. घोषाल, डॉ. विकास सिंगला, डॉ. प्रमोद गर्ग, डॉ संदीप लखटकिया, डॉ.अजय डिसूजा , डॉक्टर विनीत आहूजा,ड्रा. एस.के .शुक्ला, डॉ. डी.पी. यादव, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. मुमताज अंसारी, डॉ. अजय खन्ना, डॉ. पुनीत ,तथा ड्रा. अजीत शुद प्रमुख रूप से चर्चा किया।
इसी के साथ आज के कार्यकम का समापन कार्यक्रम के सचिव ड्रा. वी.के. दीक्षित एवं डॉ. डी.नागेश्वर रेड्डी ने किया।