गाजीपुरस्वास्थ्य

बृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 220 मरीज का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण


गाजीपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन  जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह  एवम  मंडल अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी तथा डॉ एस के सरोज (अधीक्षक ) ने किए तथा मानसिक रोग से ग्रसित बच्चों एवं अन्य व्यक्तियों को फल वितरित किया गया।शिविर में डॉ संजू लता, डॉ सादिया परवीन एवं डॉ सत्यकाम सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार मौर्य सहायक शोध अधिकारी उदयभान सिंह उपस्थित रहे। शिविर में 220 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें 15 मानसिक रोगियों को उपचार  किया गया जिसमें  से उच्च जोखिम के 9 मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता गौरव कुमार गिरि ने लोगों को मानसिक बीमारी  के लक्षण तथा उसके उपचार के बारे तथा नशे से उत्पन्न होने वाली मानसिक बीमारी उसके उपचार के बारे में जागरूक किया।  मंदबुद्धि के माता-पिता के बच्चों का परीक्षण तथा उसके उपचार के साथ काउंसिलों के माध्यम से इलाज़ हो सकता है महताब आलम ने लोगों के कान का परीक्षण कर लोगो जागरूक किए। श्री रवि चौरसिया द्वारा फ्लोरोसिस के बारे में विस्तृत जानकारी दिए ।श्री आशीष श्रीवास्तव ने लोगों को दिनचर्या के बारे में तथा खानपान के बारे में जागरूक किया।स्टाफ नर्स  सरिता तथा लैब टेक्नीशियन अभिषेक भारती,पूजा सी. एच ओ  द्वारा वीपी शुगर की जांच की गई  फार्मासिस्ट दिलीप कुमार सिंह द्वारा दवा वितरण किया गया।

ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक किए।   कुल 220 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें 15 मानसिक रोगियों को उपचार  किया गया जिसमें  से उच्च जोखिम के 9 मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button