
गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में एक दिवसीय विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से कार्यशाला आयोजन किया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आनंद मिश्रा जबकि आयोजन सचिव (Organising Secretary) की भूमिका प्रो. धनंजय सिंह ने निभाई गई। तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों ने विषय से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की।फैकल्टी सदस्य सीनियर रेजिडेंट जूनियर रेजिडेंट एवं एमबीबीएस छात्रों सहित कुल 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा कार्यशाला के विषयवस्तु को अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन अध्यक्ष प्रो. आनंद मिश्रा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजक टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।




