गाजीपुर : पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को संबोधित दी ज्ञापन,काली पट्टी बांध कर ने किया प्रदर्शन

संवाददाता
गाजीपुर। जनपद के सोलहो विकास खंडों में पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर लगातार पांचवे दिन अपना विरोध दर्ज कराया। पंचायत सचिव पिछले 1 दिसंबर से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। क्रमिक शांतिपूर्ण सत्याग्रह /आंदोलन के लगातार पांचवें दिन सचिवों ने अपने स्थानीय विकास खण्ड पर उपस्थित होकर काली पट्टी बांधकर दरी पर बैठकर अपना विरोध दर्ज कराया। ग्राम विकास संगठन के जिलाध्यक्ष बैजनाथ तिवारी ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश पूर्णतः अव्यावहारिक है अन्य किसी भी फील्डवर्कर को ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश नहीं दिया गया है, अतः जब तक यह आदेश वापस नहीं होगा, हमारा आंदोलन चलता रहेगा। विभिन्न विकास खंडों से आंदोलन में शिवप्रकाश त्रिपाठी, मंजेश यादव,गोपाल सिंह,रमेशचंद्र, विजय खरवार, अजय राय,कंचन कुमार जायसवाल, पवन पांडेय, प्रवीण श्रीवास्तव,मनोज यादव, प्रभाकर पांडे, राजकुमार यादव, शशिकांत, बृजेश, महताब,पिंटू सरोज, रवि प्रकाश यादव,नीतू सिंह,देवांगसिंह, शिवा जी पटेल ,धर्मेंद्र यादव, मयंक मिश्रा, श्यामसुंदर, लल्लन यादव,सुनील सिंह, शैलेन्द्र यादव, मुकेश सिंह, संजय सक्सेना, रामनिवास राय, कमलेश जायसवाल, मयंकधर राय, अनिल यादव, धनंजय,मीनू राय, संगीता कुशवाहा, आनंदिता कुशवाहा, बिंदु खरवार, अंकिता सिंह सहित सैकड़ों सचिवों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में विकासखंड भांवरकोल में सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष सूर्य भान राय ने किया इस मौके पर खंड विकास अधिकारी श्री महेंद्र प्रसाद यादव को मा० मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव जी को संबोधित ज्ञापन दिया गया इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार यादव ज्ञानेंद्र यादव बृजेश कुमार शशिकांत पिंटू सरोज महताब आलम नीतू सिंह देवांग सिंह हरिओम कनौजिया रवि प्रकाश यादव शिवाजी पटेल पंकजआदि सचिव उपस्थित रहे।




