
गाजीपुर। राज्यसभा सांसद ने गाजीपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवीन विषयों की मान्यता के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर मांग की है। डा संगीता बलवंत ने बताया की गाजीपुर में महिला शिक्षा को समर्पित महाविद्यालय की स्थापना सन् 1977 में हुई थी।
यह महाविद्यालय महिलाओं की शिक्षा नेतृत्व में अग्रिम भूमिका निभाता है जिसमे लगभग 3 हज़ार छात्रायें अध्ययन करती हैं । महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य और शिक्षकों ने मेरे संज्ञान में लाए कि महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय स्नातक की मान्यता नहीं है । विज्ञान संकाय के अंतर्गत भौतिक विज्ञान व गणित विषय की स्नातक की मान्यता नहीं हैं और कला संकाय के अंतर्गर्त शारीरिक शिक्षा व मनोविज्ञान विषय की परास्नातक की मान्यता नहीं है। जिसके कारण छात्राओं को इन विषयों की शिक्षा से वंचित होना पड़ता है या फिर अन्य किसी महाविद्यालय का रूख करना पड़ता है।