उत्तर प्रदेशएजुकेशनकुशीनगर

बोर्ड परीक्षा:4003 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा,CCTV कैमरे की निगरानी में संपन्न हो रही परीक्षा

हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो/ शकील अहमद

कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र द्वारा संचालित चल रहे बोर्ड परीक्षा में शनिवार को दोनों पालियों में 4003 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा जिले के 152 केंद्रों पर सम्पन्न हुई। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कहीं से भी अनुचित साधन प्रयोग करने का समाचार नही प्राप्त हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रथम पाली में हाई स्कूल गणित में पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों की संख्या 44296 थी जिसमें से बालक वर्ग से 28012 व बालिका वर्ग से 13109 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें बालक वर्ग से 2588 व बालिका वर्ग से 587 अनुपस्थित रहे। जबकि प्रथम पाली में ही इंटर व्यवसायिक वर्ग में कुल पंजीकृत 687 थे जिसमें से कुल 33 छात्र अनुपस्थित रहे। इस तरह से प्रथम पाली में कुल 3208 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।

द्वितीय पाली हाई स्कूल वाणिज्य विषय में पंजीकृत छात्रों की संख्या 24 थी जिसमें सभी उपस्थित रहे। वहीं इंटर नागरिक शास्त्र में पंजीकृत छात्रों की संख्या 10578 थे जिसमें से 795 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा की निगरानी के लिए सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। शुचिता पूर्ण और नकलविहीन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों को छह जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है। डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित है। यहां से सभी केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से जोड़ निगरानी की जा रही है। इसके अलावा सभी केंद्रों पर परीक्षक तैनात करने के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर, जोनल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।
परीक्षा को नकलवीहिन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, 06 जोनल मजिस्ट्रेट, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 152 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, की डयूटी लगाई गई है। परीक्षा को सुचारू एवं मॉनिटरिंग हेतु सचल दल द्वारा पल पल की निगरानी की जा रही है।

श्रवण कुमार गुप्ता, डीआईओएस, कुशीनगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button