
प्रधानाचार्य प्रो.डॉ आनंद मिश्रा ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के प्रति किया जागरूक
गाजीपुर।विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गाजीपुर के 200 शैय्या चिकित्सालय गोराबाजार में शनिवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गाजीपुर के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आनंद मिश्रा ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया और इस पुनीत कार्य की प्रेरणा दी।
रक्तदान जीवनदान है, हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके। चिकित्सा महाविद्यालय इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। उनके साथ ही डॉ. अभिषेक सिंह, सहायक आचार्य, ने अपनी 36वीं बार रक्तदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम जनहित में रक्तदान के महत्व को रेखांकित करता है और समाज में स्वास्थ्य व सेवा की भावना को प्रोत्साहित करता है।

बता दे विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है, इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने घोषित किया है. यह दिन उन सभी रक्तदाताओं के सम्मान में समर्पित होता है, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान करते हैं. डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट के अनुसार, पहली बार साल 2004 में विश्व रक्तदान दिवस मनाने की पहल की गई थी. डब्ल्यूएचओ के साथ इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन और इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन ने मिलकर 14 जून को रक्तदाता दिवस मनाया था। इस रक्तदान शिविर में मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता और रक्तदान किया। कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य प्रो. डॉ.नीरज पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह, ब्लड बैंक चिकित्साधिकारी डॉ. सोनू यादव सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।




