
गाजीपुर। नगर के तुलसी सागर स्थित सिद्धेश्वरनगर के जिला पत्रकार समिति हाल में प्रख्यात शिक्षाविद् एवं हास्य -व्यंग के सशक्त हस्ताक्षर, प्रख्यात कवि,डॉ.विजय कुमार मधुरेश के निधन की सूचना पर अनेकों संगठनों से जुड़े लोगों ने मिशन जामवंत से हनुमानजी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकुमार सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल, कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर, साहित्य चेतना समाज के संस्थापक कवि अमरनाथ तिवारी अमर, जिला पत्रकार समिति के गाजीपुर जिला अध्यक्ष डॉ. विजय नारायण तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य कामेश्वर द्विवेदी, हरिशंकर पाण्डेय, औषधि पंडित रंगबहादुर सिंह, प्रख्यात कवि दिनेश चन्द्र शर्मा, पूर्व बैंक अधिकारी उमेश चन्द्र राय, कवि सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, डॉ. ओमप्रकाश द्विवेदी ओम्, ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय, डॉ. उदय शंकर भगत, डॉ.राजीव गौतम,पवन कुमार सिंह एडवोकेट सहित अनेकों लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। उक्त शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि हास्य -व्यंग रचनाकार के साथ -साथ,प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ.विजय कुमार मधुरेश सफल मंच संचालक भी थे। उनके निधन से हम सबने एक नेकदिल इंसान को खो दिया है।श्रद्धांजलि सभा का संचालन भारतीय लेखक कलाकार परिषद के संस्थापक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया।




