
गाजीपुर । शहर के रौज़ा स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में शनिवार की सुबह अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस 2024 का आयोजन प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेन्द्र सिंह के निर्देशन में किया गया। योग विशेषज्ञ प्रतीक्षा पाण्डेय ने अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस पर सामूहिक ध्यान शिविर में अभ्यास करवाया । इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षक, चिकित्सालय प्रभारी, चिकित्सक, इंटर्न, छात्र, छात्राएं, व कर्मचारियों ने ध्यान शिविर में भाग लिया।