अखंड हिंद फौज की सेक्शन कमांडर बनी जागृति
गाजीपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जो हमेशा राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रहित की बात करती है उसी की अनुषांगिग संगठन अखंड हिंद फौज जिसका मुख्यालय बांदा जनपद में है। उसके द्वारा गाजीपुर जनपद की कक्षा 9 की छात्रा जागृति पांडे जो सरस्वती शिशु मंदिर रायगंज की छात्रा है को कमांडर पद पर नियुक्त किया है जिसके जनपद आगमन पर विद्यालय परिवार की तरफ से शनिवार को छात्र जागृति पांडेय और उसके पिता भईया लाल पांडेय को सम्मानित किया गया।
जागृति पांडे पुत्री भैया लाल पांडे जो कागदी महाल गाजीपुर की रहने वाली है और सरस्वती शिशु मंदिर रायगंज में कक्षा 9 की छात्रा है। इनके कमांडर पद पर चयन को लेकर विद्यालय परिवार में काफी खुशी का माहौल रहा। विद्यालय के प्रिंसिपल दाऊजी उपाध्याय ने बताया कि अखंड हिंद फौज जो युवाओं को शारीरिक दक्षता के साथ ही महिलाओं के सम्मान और उनके सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करती है। और इसी को लेकर जुलाई महीने में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से करीब 100 से 150 छात्राओं का सिलेक्शन पीजी कॉलेज के ग्राउंड में फिटनेस कराया जहां पर इन लोगों का दौड़ शारीरिक परीक्षण अधिक कराया गया था।
इसके पश्चात यहां से चयनित छात्राओं को वाराणसी के सारनाथ के महादेव पीजी कॉलेज में कैंप का आयोजन किया गया था। जो करीब एक सप्ताह का रहा और यहां पर भी छात्राओं को शारीरिक दक्षता के साथ ही गॉड ऑफ ऑनर, परेड, पायलट परेड आदि कराया गया था और इसी कैंप के दौरान जागृति पांडे को अखंड हिंद फौज का सेक्शन कमांडर पद पर चयनित किया गया।
जागृति पांडे ने बताया कि उनका सेक्शन कमांडर पद पर चयन होने के बाद जो उन्हें जिम्मेदारियां मिली है उन्हें जिम्मेदारियां के तहत अब जनपद के विभिन्न विद्यालयों पर जाकर वहां के छात्राओं को उनके शारीरिक दक्षता सुरक्षा आदि के बारे में जागरूक करेंगी। क्योंकि आज के मौजूदा वक्त में लड़कियों को घर से निकल पाना काफी मुश्किल हो गया है। लेकिन यदि हम अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बने तो यह कोई बड़ी बात नहीं कि हम अकेले भी निर्भीक होकर कहीं भी आ और जा सकते हैं।
सम्मान समारोह को कार्यक्रम में भैया लाल पांडे के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं भैया बहन शामिल रहे।