गाजीपुर
मिर्जापुर: गंगा नदी में तेज बहाव से बह गए 131 पीपा

मीरजापुर ( तारा त्रिपाठी) । अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-2 ने बताया कि मीरजापुर में गंगा नदी पर रैपुरिया घाट पर 131 पीपा थे। गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर चलने के कारण पाण्टूनो को रस्सी एवं एंकर के सहारे किनारे पर सुरक्षित बांधे गये थे। मंगलवार शाम को अचानक पानी के तेज बहाव एवं तेज आंधी के कारण पाण्टून रस्सी तोड़ते हुए 131 पाण्टून पानी में बह गये हैं। जिनमें से 128 पीपे नरायनपुर, वाराणसी, बलुआ घाट व सैदपुर मे सुरक्षित किनारे पर ला कर बांध दिये गये है। जिन्हे वापस लाने की प्रक्रिया की जा रही है शेष 03 पाण्टून की खोज की जा रही है। वर्तमान में बहे हुए पाण्टून से किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नही है।




