सारनाथ में शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला कल, 125 शिक्षक करेंगे प्रतिभाग
वाराणसी। धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी सारनाथ वाराणसी में केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान एवं बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन मण्डलीय सहायक निदेशक वाराणसी मण्डल वाराणसी उमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में रविवार को होने जा रही है। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षक और भारत के अन्य राज्यों से 50 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ राजेश शर्मा है। आयोजन समिति में प्रमुख रूप से वाराणसी से छवि अग्रवाल, चंदौली से सचिन सिंह और गाजीपुर से शीला सिंह कार्यक्रम का संयोजन कर रहे हैं।
आयोजक समिति ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ. दया शंकर मिश्रा (आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) होंगे वहीं गेस्ट ऑफ़ ऑनर राज्य मंत्री डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा (अध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश) के साथ केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के कुलपति प्रो. वड छुग दोर्जे नेगी विश्व शांति में बौद्ध दर्शन की प्रसंगिकता पर उद्बोधन करेंगे, वही बेसिक शिक्षा के अधिकारी निपुण भारत मिशन के अंतर्गत नामांकन कायाकल्प स्वछता पर्यावरण व शैक्षिक उन्नयन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। नावाचारी शिक्षक अपने नवाचार प्रस्तुत कर बेसिक शिक्षा को जागरूकता को प्रोत्साहित करेंगे। शोधार्थी अपना क्रियात्मक शोध प्रस्तुत करेंगे।