वाराणसी । भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने बीएचयू स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थानको प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत एम्स की तर्ज पर सहयोग उपलब्ध कराने हेतु एक त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री श्री जे. पी. नड्डा, शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की उपस्थिति में एमओयूपर हस्ताक्षर किये गए। इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए। स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि यह एमओयू सरकार के विभिन्न विभागों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे जनहित के साझा लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। यह एमओयू एम्स, दिल्ली, तथाआईएमएस, बीएचयू, को बीच करीबी साझेदारी को स्थापित करेगा। शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि इस एमओयू से दोनो संस्थानोंके बीच शैक्षणिक व अनुसंधान साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा तथा विशेष तौर पर क्लिनिकलव स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में ज्ञान और विशेषज्ञता को साझा करने का मार्गप्रशस्त होगा। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि आज का अवसर विशिष्ट हैक्योंकि किसी एक संस्थान को दो मंत्रालयों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय शिक्षण गुणवत्ता तथा अनुसंधान उत्पादकता में बढ़ोतरी करेगा। एमओयू का शब्दशः क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा। एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।