वाराणसीस्वास्थ्य

न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के बारे में आईसीएमआर BHU के कोलैबोरेशन में हुआ कार्यक्रम

वाराणसी । दो दिवसीय non invasive neurostimulation workshop का आयोजन BHU के न्यूरोलॉजी विभाग में 30 नवंबर वह एक दिसंबर को आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में भी विभिन्न न्यूरोलॉजिकल समस्याओ
के बारे में अवगत कराया गया व नई मशीन rTMS और TCD के बारे में भी जानकारी दी गई यह कार्यक्रम ICMR और BHU के collaboration में हुआ |
कार्यक्रम का उद्घाटन के निदेशक प्रोफ़ेसर SN शंख वार ने किया मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर गीता जोतवानी
हेड HRD ICMR नई दिल्ली से आयी थी उन्होंने न्यूरोलॉजी के अंदर हो रहे काम की सराहना की है और ज़्यादा से ज़्यादा शोध कार्यों को करने की सलाह दी वह बताया कि ICMR द्वारा आपको कैसे रिसर्च ग्रांट प्राप्त हो सकता है उसके लिए आप अपने प्रोजेक्ट्स को ICMR गाइडलाइन के तहत भेजें
प्रोफ़ेसर VN मिश्रा (हेड) प्रोफ़ेसर आर एन चौरसिया प्रोफ़ेसर अभिषेक पाठक वह डॉक्टर वरुण और डॉक्टर आनंद ने कार्यक्रम के अंदर न्यूरोलॉजी बीमारी और इस नई मशीन से इलाज संबंधी जानकारी साझा की प्रोफ़ेसर रॉय ना सिंह व प्रोफ़ेसर गोपाल नाथ ने भी सराहना की न्यूरोलॉजी के हो रहे शोध कार्यों को देखकर
वर्कशॉप में लगभग सौ से ज़्यादा डॉक्टरो व शोध छात्रों ने हिस्सा लिया इस workshop में दुसरे दिन prof दीप्ति vibha AIMS New Delhi ने TRanscranial Doppler Study के बारे में विभ्भिन Techniques बताई उनका साथ डॉ. वरूण ऐवम डॉ. आनंद ने हैंड्स ऑन प्रैक्टिसेस करने के लिए दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर दीपिका जोशी ने की थी वह संचालन डॉक्टर नीतू रानी धीमान ने किया है। आशुतोष स्वाति निखिल शुभम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button