मिर्जापुर:मंडलीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन

बसन्त कुमार गुप्ता
मिर्जापुर। जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय परसिया मिर्जापुर में तीन दिवसीय मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका आज तीसरे दिन भव्य समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। जिसमें विंध्याचल मंडल के कुल 3 जिलों के प्रतियोगी खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर .के. सिंह उपनिदेशक समाज कल्याण विंध्याचल मंडल व विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी ,मिर्जापुर रहे। प्रतियोगिता में आज अंतिम दिन के खेल में बैडमिंटन अमन मौर्य,घोरावल सोनभद्र ने गोल्ड व मनीष कुमार नदुद्दी सोनभद्र ने सिल्वर प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में जसवंत कुमार शर्मा, दुद्दी सोनभद्र ने गोल्ड व अजीत यादव, रयाँ भदोही ने सिल्वर प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय परसिया की टीम विजयी हुई। बॉलीबाल प्रतियोगिता में परसिया मीरजापुर की टीम विजेता व गुरमुरा ओबरा सोनभद्र की टीम उप विजेता रही।




