
(तारा त्रिपाठी) मिर्जापुर। पूर्व सूचना के अनुसार अहरौरा बांध पर अहरौरा डोंगिया बांध मेन कैनाल समिति की बैठक संपन्न हुई ।जिसकी अध्यक्षता किस्मत कुशवाहा और संचालन प्रहलाद सिंह किसान ने किया बैठक में नहरों के संचालन के संदर्भ में किसानों के मांग पर डोंगिया बांध को आज से खोल दिया जाएगा और 5 मार्च से मैन कैनल को हाफ पंसेल से चलाकर धूरिया माइनर को पानी दिया जाएगा और अहरौरा बांध से गड़ई प्रणाली में पानी छोड़कर हुसैनपुर बियर को मेंटेन कर भागवत ब्रांच और मुगलसराय राजवाहा में झीराव के माध्यम से पानी दिया जाएगा।
गड़ई नदी और चौकिया ब्रांच में किसानों की मांग नहीं है इसलिए इसमें पानी नहीं जाएगा।अहरौरा बांध मेन गेट पर सुलिस के पास मिट्टी भराई का काम चल रहा है क्यो कि वहा लीकेज हैं वहा नया गेट लगना हैं। बैठक में ओमप्रकाश जेई सिद्धनाथ सिंह अध्यक्ष अहरौरा डोंगिया बांध मेन कैनाल समिति ,प्रहलाद सिंह किसान, मुकुट धारी सिंह, स्वामी दयाल सिंह,परशुराम मौर्य ,अमरनाथ मौर्या ,रामजी बिंद पूर्व प्रधान, योगेश सिंह ,संजय सिंह, हौसला वर्मा, चौधरी रमेश सिंह ,राम राज बिंद, रामनरेश, रामवृक्ष सिंह, विजेंद्र सिंह ,विष्णु दत्त यादव, रामचंद्र यादव , मल्लू यादव , रामसृंगार सिंह ,और क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।